नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) की पिछली सरकार में स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूर्व मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों भारद्वाज और जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एसीबी से जांच कराने की अनुमति देने के कुछ ही दिन बाद यह मामला दर्ज किया गया है।
‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
इस विषय पर शिकायत भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने पिछले साल की थी। अधिकारी बताते हैं कि 2018-19 में 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पतालों की योजनाओं को स्वीकृति मिली थी।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को लेकर अकारण विलंब हुआ और इनकी लागत में अत्यधिक वृद्धि हुई.
सक्षम प्राधिकारी से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत अनुमोदन प्राप्त करने के बाद मामला दर्ज किया गया.