RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 06 Aug 2025 , 6:48 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » फर्जी बैनामे और मुकदमों से त्रस्त दलितों को प्रशासन ने दिया न्याय का भरोसा

फर्जी बैनामे और मुकदमों से त्रस्त दलितों को प्रशासन ने दिया न्याय का भरोसा

रूद्रपुर (देवरिया)। अनुसूचित जाति की बस्ती पर अवैध कब्जे, धमकी और उत्पीड़न के विरोध में सोमवार को तहसील परिसर रूद्रपुर में पीड़ित दलित परिवारों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। मस्जिद वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती के नेतृत्व में शुरू हुए इस धरने में दर्जनों पीड़ितों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने भूमाफिया रामाश्रय यादव पर फर्जी बैनामा, सार्वजनिक रास्ते की ज़मीन पर कब्जा, धमकी देने और झूठे मुकदमों में फँसाने का आरोप लगाया।
धरनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने पीड़ितों से वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आठ सूत्रीय मांगों का संज्ञान लेते हुए तत्काल स्थलीय निरीक्षण किया और उनके निस्तारण के लिए एक जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि बस्ती में संस्था के नाम पर चल रहे विद्यालय की जांच कराई जाएगी तथा 16 निर्दोष लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिया जाएगा।
रामप्रवेश भारती ने कहा कि यह सिर्फ ज़मीन का नहीं, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं करता, तो यह आंदोलन पुनः तेज होगा और आमरण अनशन की राह भी अपनाई जा सकती है। धरना शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक तहसील परिसर से लौटे।

संबंधित समाचार
Rudra ji