‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट: कानूनी चेतावनी के बाद बॉलीवुड ने बदला फैसला, साउथ पहले बनाएगा तीसरा पार्ट
बॉलीवुड की सुपरहिट थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। अजय देवगन स्टारर इस सीरीज़ के अब तक दो पार्ट रिलीज़ हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। लेकिन अब तीसरे पार्ट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।
दरअसल, ‘दृश्यम’ की ओरिजिनल कहानी मलयालम फिल्म से ली गई थी, जिसमें लीड रोल में मोहनलाल नजर आए थे। अब इस मलयालम फ्रेंचाइज़ी के निर्देशक जीतू जोसेफ ने इस बात की पुष्टि की है कि हिंदी वर्जन वाले निर्माता ‘दृश्यम 3’ को पहले बनाना चाहते थे। लेकिन साउथ की ओर से उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई, जिसके बाद उन्होंने पीछे हटने का फैसला लिया।
जीतू जोसेफ का बयान
मातृभूमि से बातचीत में जीतू जोसेफ ने कहा,
“मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन को एक साथ बनाने की डिमांड की गई थी, लेकिन हमने उस पर कोई फैसला नहीं लिया था।”
उन्होंने आगे बताया कि,
“शुरुआत में हिंदी वर्जन को पहले बनाने की योजना थी, लेकिन जब उन्हें इशारा दिया गया कि ऐसा करने पर कानूनी एक्शन लिया जाएगा, तो वे पीछे हट गए।”
फिलहाल क्या स्थिति है?
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है, लेकिन जीतू जोसेफ ने इस पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि वो अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 से मलयालम वर्जन पर काम शुरू होगा और हिंदी वर्जन पर इसके बाद ही काम किया जाएगा।
क्यों है ये फैसला अहम?
यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़ी की जड़ें मूल रूप से साउथ सिनेमा में हैं और उसका कथानक वहीं से विकसित हुआ है। ऐसे में मूल निर्देशक और राइटर की मंजूरी के बिना तीसरा पार्ट बनाना कानूनी विवाद को जन्म दे सकता था।