RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:33 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » Akashteer : भारत की वायु रक्षा को और मजबूत बनाएगा

Akashteer : भारत की वायु रक्षा को और मजबूत बनाएगा

Akashteer : भारत की वायु रक्षा को और मजबूत बनाएगा

भारत की वायु रक्षा को और मजबूत बनाएगा ‘आकाशतीर’!

भारत ने अपनी वायु सीमा की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ‘आकाशतीर’ नामक यह पूर्णत: स्वदेशी और स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण एवं रिपोर्टिंग प्रणाली अब देश की वायु सुरक्षा का नया स्तंभ बन चुकी है।

यह प्रणाली शत्रु के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को ट्रैक करने, पहचानने और समय रहते उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। ‘आकाशतीर’ विभिन्न रडार, सेंसर और कम्युनिकेशन नेटवर्क को एकीकृत कर एक मजबूत और त्वरित प्रतिक्रिया देने वाली प्रणाली के रूप में काम करता है।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से हुए हमले को निष्फल करने में ‘आकाशतीर’ ने अहम भूमिका निभाई थी।

इस स्वदेशी तकनीक की सफलता भारत को आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति की दिशा में और आगे ले जाती है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji