बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन, राहुल-तेजस्वी संग मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव
बिहार में चल रही 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस यात्रा के अंतिम पड़ाव आरा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए।
यात्रा की शुरुआत सारण से हुई थी और अब यह आरा पहुंचकर समाप्त हो रही है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा –
“अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही। क्योंकि अमेरिका ने व्यापारियों पर टैरिफ तो लगाया ही है, साथ ही बीजेपी के ऊपर भी टैरिफ लगाने का काम किया है।”
इस साझा मंच पर तीनों नेताओं की मौजूदगी को विपक्षी एकजुटता का संकेत माना जा रहा है, खासकर बिहार और आगामी लोकसभा चुनावों के संदर्भ में।