RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:10 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » UP Politics: योगी सरकार के नए फरमान पर अखिलेश यादव का सवालों की बौछार

UP Politics: योगी सरकार के नए फरमान पर अखिलेश यादव का सवालों की बौछार

UP Politics: योगी सरकार के नए फरमान पर अखिलेश यादव का सवालों की बौछार

योगी सरकार के नए फरमान पर अखिलेश यादव का सवालों की बौछार

उत्तर प्रदेश में जाति बताना अनिवार्य करने और जाति-नाम पर रैलियों पर बैन लगाने के फैसले को लेकर राजनीति गरमा गई है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखे सवाल दागते हुए कहा:

“5000 सालों से मन में बसे जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए सरकार क्या करेगी?”

“वस्त्र, वेशभूषा और प्रतीक चिन्हों के माध्यम से होने वाले जाति-प्रदर्शन से उपजे भेदभाव को मिटाने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?”

“किसी से मिलने पर नाम से पहले जाति पूछने की मानसिकता को खत्म करने के लिए क्या योजना है?”

“किसी का घर धुलवाने जैसी जातिगत भेदभावपूर्ण सोच का अंत करने के लिए क्या उपाय होंगे?”

“झूठे और अपमानजनक आरोप लगाकर बदनाम करने वाली जातिगत साज़िशों को रोकने के लिए सरकार क्या करेगी?”

अखिलेश ने कहा कि जाति-आधारित राजनीति पर सिर्फ़ रोक लगाने से भेदभाव खत्म नहीं होगा, बल्कि इसके लिए समाज की सोच और सरकारी नीतियों में बदलाव ज़रूरी है।

संबंधित समाचार
Rudra ji