नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (NIDMS) का उद्घाटन किया। यह सिस्टम देश में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने और बम धमाकों से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि NIDMS डेटा की शक्ति का उपयोग कर भारत की अगली पीढ़ी की सुरक्षा ढाल तैयार करेगा। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशभर में इस्तेमाल किए गए बमों और IED से संबंधित विस्तृत जानकारी को एक ही स्थान पर एकत्र किया जाएगा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को हमलों के स्रोत तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

अमित शाह के मुताबिक, यह प्रणाली सटीक सूचना और गहन विश्लेषण के आधार पर आतंकी मॉड्यूल्स की पहचान और उन्हें नष्ट करने में सहायक होगी। इससे न केवल जांच प्रक्रिया तेज होगी बल्कि भविष्य में होने वाले आतंकी हमलों को रोकने में भी मदद मिलेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस’ के लक्ष्य को मजबूती देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि NIDMS के जरिए भारत विरोधी ताकतों के हर नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिलेगी।
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल तकनीक और राष्ट्रीय सुरक्षा का यह संगम भारत की आंतरिक सुरक्षा को और सशक्त बनाएगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश को नई बढ़त दिलाएगा।











