Home » राज्य » बिहार = BR » कटिहार में अमित शाह की जनसभा: कहा – बिहार का भला NDA ही कर सकती है, घुसपैठियों के समर्थकों से नहीं

कटिहार में अमित शाह की जनसभा: कहा – बिहार का भला NDA ही कर सकती है, घुसपैठियों के समर्थकों से नहीं

कटिहार में अमित शाह की जनसभा: कहा - बिहार का भला NDA ही कर सकती है, घुसपैठियों के समर्थकों से नहीं

कटिहार में अमित शाह की जनसभा: कहा — बिहार का भला एनडीए ही कर सकती है, घुसपैठियों के समर्थकों से नहीं

कटिहार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सीमांचल के कटिहार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सीमांचल से लेकर मगध तक हर बिहारवासी जानता है कि प्रदेश का भला घुसपैठियों के समर्थक नहीं, बल्कि एनडीए सरकार ही कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने मिलकर बिहार के गांव-गांव तक सड़क, बिजली और रोजगार पहुंचाया है। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को ही समर्थन दें।

कटिहार में अमित शाह की जनसभा: कहा - बिहार का भला NDA ही कर सकती है, घुसपैठियों के समर्थकों से नहीं
कटिहार में अमित शाह की जनसभा: कहा – बिहार का भला NDA ही कर सकती है, घुसपैठियों के समर्थकों से नहीं

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास की राह पर अग्रसर किया है, जबकि विपक्ष केवल जाति और तुष्टिकरण की राजनीति में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों का लाभ आज हर वर्ग और हर क्षेत्र को मिल रहा है।

कटिहार की इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। अमित शाह ने मंच से प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “कटिहार की जनता ने जो अपार समर्थन दिया है,

संबंधित समाचार
Rudra ji