RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 01 Jul 2025 , 7:13 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » विदेश » फेथ लीडर्स से कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान आई तकनीकी समस्या से गुस्साए ट्रंप ने जब लगा दी AT&T की क्लास, जानें पूरा मामला

फेथ लीडर्स से कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान आई तकनीकी समस्या से गुस्साए ट्रंप ने जब लगा दी AT&T की क्लास, जानें पूरा मामला

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को देश भर के धार्मिक नेताओं के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल थी. लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण ये कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं हो सकी. जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने AT&T को दोषी ठहराया. साथ ही सोशल मीडियो पर AT&T को लेकर पोस्ट भी किया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं पूरे देश के धर्मगुरुओं के साथ एक बड़ी कॉन्फ्रेंस कॉल कर रहा हूं, और AT&T अपने उपकरणों को ठीक से काम करने में पूरी तरह से असमर्थ है. यह दूसरी बार हुआ है. अगर AT&T के बॉस, चाहे वह कोई भी हो, इसमें शामिल हो सकते हैं – यह अच्छा होगा. लाइन पर हजारों लोग हैं.”

एक और पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वास नेताओं से क्षमा मांगी। उन्होंने लिखा, “फेथ लीडर्स कॉन्फ्रेंस कॉल पर लंबी प्रतीक्षा के लिए मैं क्षमा चाहता हूं।” “AT&T को अपने कार्य को सही तरीके से करने की आवश्यकता है।”
“हमें कॉल को पुनः शेड्यूल करना पड़ सकता है, लेकिन अगली बार हम किसी अन्य कैरियर का उपयोग करेंगे।” AT&T को स्पष्ट रूप से यह नहीं पता कि उन्हें क्या करना चाहिए।

बता दें AT&T एक बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी है जो वायरलेस, वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और मनोरंजन सहित कई सेवाएं देती है. ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी और संयुक्त राज्य अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी वायरलेस वाहक है.

AT&T ने एक्स पर कहा कि उसने व्हाइट हाउस से संपर्क किया है और स्थिति को समझने और उसका आकलन करने के लिए काम कर रहे हैं.

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji