वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को देश भर के धार्मिक नेताओं के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल थी. लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण ये कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं हो सकी. जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने AT&T को दोषी ठहराया. साथ ही सोशल मीडियो पर AT&T को लेकर पोस्ट भी किया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं पूरे देश के धर्मगुरुओं के साथ एक बड़ी कॉन्फ्रेंस कॉल कर रहा हूं, और AT&T अपने उपकरणों को ठीक से काम करने में पूरी तरह से असमर्थ है. यह दूसरी बार हुआ है. अगर AT&T के बॉस, चाहे वह कोई भी हो, इसमें शामिल हो सकते हैं – यह अच्छा होगा. लाइन पर हजारों लोग हैं.”
बता दें AT&T एक बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी है जो वायरलेस, वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और मनोरंजन सहित कई सेवाएं देती है. ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी और संयुक्त राज्य अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी वायरलेस वाहक है.
AT&T ने एक्स पर कहा कि उसने व्हाइट हाउस से संपर्क किया है और स्थिति को समझने और उसका आकलन करने के लिए काम कर रहे हैं.