RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 6:33 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » दिल्ली में एंटी-पॉल्यूशन अभियान तेज़, MCD ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में एंटी-पॉल्यूशन अभियान तेज़, MCD ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में एंटी-पॉल्यूशन अभियान तेज़, MCD ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में प्रदूषण रोकथाम को लेकर MCD का एंटी-पॉल्यूशन एनफोर्समेंट ड्राइव लगातार जारी है। निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अवैध जींस डाईंग यूनिट्स को सील कर दिया। ये सभी यूनिट बिना अनुमति के रिहायशी इलाकों में चल रही थीं और आसपास के लोगों के लिए गंभीर प्रदूषण का कारण बन रही थीं।

दिल्ली में एंटी-पॉल्यूशन अभियान तेज़, MCD ने की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली में एंटी-पॉल्यूशन अभियान तेज़, MCD ने की बड़ी कार्रवाई

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 3 यूनिट्स (तुखमीरपुर, सादतपुर वार्ड)

वेस्ट ज़ोन में 4 यूनिट्स

निरीक्षण के दौरान पता चला कि ये सभी यूनिट्स नियमों का पालन किए बिना केमिकल डाईिंग कार्य कर रही थीं, जिससे स्थानीय पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था।

MCD ने साफ कहा है कि बाकी बची गैर-अनुपालन और प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji