हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा पर केंद्र गंभीर — गृहमंत्री अमित शाह से अनुराग ठाकुर और हिमाचल भाजपा नेताओं की अहम बैठक, हरसंभव मदद का आश्वासन
नई दिल्ली, 24 जुलाई – हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा पर केंद्र गंभीर – गृहमंत्री अमित शाह से अनुराग ठाकुर और हिमाचल भाजपा नेताओं की अहम बैठक, हरसंभव मदद का आश्वासन गृहमंत्री श्री अमित शाह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा और हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की और राज्य की आपदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।
केंद्रीय गृह मंत्री से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल
सांसद सुरेश कश्यप, डॉ. राजीव भारद्वाज,
अभिनेत्री व सांसद कंगना रणौत,
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार,
वरिष्ठ नेता हर्ष महाजन, विधायक विनोद कुमार, हंसराज, और दीपराज।
बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने राज्य में हो रही तबाही, सड़कों और पुलों के ध्वस्त होने, फसलों और आवासों को हुए नुकसान, तथा स्थानीय लोगों के विस्थापन की गंभीर स्थिति को गृहमंत्री के सामने रखा।

गृहमंत्री अमित शाह का भावुक बयान: “हिमाचल मोदी जी के हृदय के सबसे करीब है”
गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कहा:
“हिमाचल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिल के बहुत करीब है। केंद्र सरकार ने पहले भी राज्य की हर आवश्यकता को प्राथमिकता दी है और आगे भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि:
SDRF (राज्य आपदा मोचन कोष) का बजट कई गुना बढ़ाया गया है
हिमाचल को केंद्र से त्वरित और पारदर्शी सहायता जारी की जाएगी
वे स्वयं जल्द हिमाचल का दौरा कर ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लेंगे
हिमाचल के लिए यह बैठक क्यों अहम है?
✅ राज्य में सैकड़ों गांव प्रभावित
✅ कृषि, बुनियादी ढांचे और पर्यटन को भारी नुकसान
✅ राहत और पुनर्वास कार्यों को मिल सकती है नई गति
✅ केंद्र और राज्य के समन्वय से मिलेगा शीघ्र समाधान
जनता और सरकार के बीच सेतु बने जनप्रतिनिधि
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने न केवल स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि प्रभावित जनता की आवाज़ सीधे केंद्र तक पहुंचे। इससे पहले भी अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, और जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में कई बार आपदा सहायता को लेकर पहल की थी।