अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर हमला : “हाइड्रोजन बम निकले फुलझड़ी”
मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन “हाइड्रोजन बम” की बात वे कर रहे थे, वे असल में फुलझड़ी निकले और फुस्स हो गए। ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने आज खुद स्वीकार कर लिया है कि वे लोकतंत्र बचाने नहीं आए, बल्कि उनका मकसद केवल निराधार आरोप लगाना और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता की राजनीति हमेशा नकारात्मक रही है और वे केवल अफवाह फैलाने और जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि राहुल गांधी की भूमिका केवल शोर मचाने वाले नेता की रह गई है।