RCB vs DC IPL Match Result: बेंगलुरु को घर में फिर मिली करारी हार, विपराज-राहुल ने दिल्ली को दिलाई जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार दूसरी बार अपने घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2025 के अपने पांचवें मैच में बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली, गुरुवार 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भी बेंगलुरु को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए हार ही मिली थी.
इस बार भी कहानी नहीं बदली. हालांकि इस बार टीम की शुरुआत अच्छी रही थी और फिल सॉल्ट ने आते ही विस्फोटक बैटिंग करते हुए टीम को दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था,
जिसमें मिचेल स्टार्क के ओवर से आए 30 रन भी शामिल थे. मगर चौथे ओवर से सबकुछ पलट गया, जब विराट कोहली और सॉल्ट के बीच गलतफहमी हुई और सॉल्ट रन आउट हो गए. यहां से बेंगलुरु की रफ्तार थम गई और विकेटों की झड़ी लग गई. विपराज निगम, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी. यहां तक कि कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा भी इस बार कोई कमाल नहीं कर सके. अंत में टिम डेविड ने सिर्फ 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन कूटकर टीम को 163 रन के स्कोर तक पहुंचाकर मुकाबले में बनाए रखा.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/