AAP का BJP पर हमला: ‘चार इंजन की खटारा सरकार से डूबी दिल्ली’
दिल्ली में बीती रात हल्की बारिश के बाद ही शहर की कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। आम आदमी पार्टी ने इस पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में ‘चारों इंजन’ बीजेपी के हैं –
AAP ने मिंटो रोड की तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सिर्फ थोड़ी बारिश में ही दिल्ली की हालत यह हो गई है, इससे साबित होता है कि बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार अब खटारा हो चुकी है।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/