बिहार में ‘मशाल-2024’ खेल प्रतियोगिता को लेकर हुई बैठक; 20 अप्रैल से खुलेगा वेब-पोर्टल
बिहार में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल-2024’ के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल 2025 तक विद्यालय स्तर पर किया जाएगा. साथ ही 27 अप्रैल के बाद विद्यालयों में तिमाही परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई, ताकि प्रतिभागियों को परीक्षा और प्रतियोगिता दोनों के लिए समय मिल सके.
इसके अलावा बैठक में 19 मई 2025 से कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसमें प्रत्येक विद्यालय से 77 खिलाड़ी भाग लेंगे. बिहार के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इस आयोजन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों के स्कूल बदलने को लेकर भी इस बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
बिहार में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल-2024’ की इस बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवींद्रन शंकर, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने पर जोर दिया.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;