प्रीति जिंटा ने जिसके लिए खर्चे 4.2 करोड़, उस खिलाड़ी की उंगली टूटी, IPL 2025 से हुआ बाहर
आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है. इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. पंजाब किंग्स के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट की अहम स्टेज के करीब आकर चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले मैक्सवेल की चोट का खुलासा किया.प्रीति जिंटा की को-ओनरशिप वाली पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल के लिए 4.2 करोड़ रुपये खर्चे थे.
इस सीजन में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल पर हर मैच के साथ ही फैंस और एक्सपर्ट्स की नजरें टिकी थीं. ऐसे में बुधवार 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी उत्सुकता थी कि क्या उन्हें खराब फॉर्म के बावजूद खिलाया जाएगा या नहीं. मगर जैसे ही टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता, उन्होंने बताया कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रेक्चर है और वो नहीं खेल पाएंगे. वैसे तो अभी तक मैक्सवेल के बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है
लेकिन टॉस के दौरान अय्यर ने आगे जो कहा उससे ये साफ हो गया था कि वो इस टूर्नामेंट में अब आगे नहीं खेल पाएंगे. अय्यर ने कहा कि अभी मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. यानि मैक्सवेल तो इस टूर्नामेंट में अब नहीं ही खेल पाएंगे लेकिन सवाल ये है कि क्या उनकी जगह टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा भी या नहीं. मैक्सवेल के इस सीजन में प्रदर्शन को देखते हुए टीम को रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी ही.
नेशनल कैपिटल टाइम्स