इधर पाकिस्तानी स्टार्स का इंस्टाग्राम भारत में बैन, उधर दीपिका-रणवीर सिंह संग INSTA हेड ने की पार्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द शाहरुख खान की फिल्म में दिखेंगी. खैर, दीपिका के खाते में फिल्में कई सारी हैं, लेकिन कंफर्म कुछ पता नहीं लग पा रहा. दुआ के जन्म के बाद से ही वो किसी भी फिल्म में नहीं दिखी हैं. वहीं, पापा रणवीर सिंह भी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.
बीते 30 अप्रैल को कपल का एक वीडियो वायरल हुआ. जहां दोनों के साथ INSTAGRAM के मौजूदा हेड एडम मोसेरी भी दिखे. जहां एक ओर पाकिस्तानी स्टार्स के भारत में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गए, वहीं दूसरी ओर INSTAGRAM के मौजूदा हेड एडम मोसेरी बॉलीवुड वालों के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं. जिसे लोग इस बैन से जोड़ते हुए देख रहे हैं.
बीते दिन इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंन कैप्शन लिखा- बॉम्बे में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे अमेजिंग पावर कपल से मिलने का मौका मिला. साथ ही शानदार खाने का आनंद लिया. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि- Papas बॉम्बे में क्या हुआ है, यह वहीं तक रहेगा. वहीं रणवीर सिंह लिखते हैं- गुड टाइम्स.
नेशनल कैपिटल टाइम्स