एशिया कप 2025: हार्दिक पांड्या बने भारत-पाकिस्तान T20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां को आउट करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
फखर जमां अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और इस मैच में भी वह तेजी से रन बना रहे थे। लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या ने उन्हें विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करवा दिया। कैच को लेकर थोड़ी देर तक असमंजस की स्थिति रही और मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर की मदद ली। रिप्ले देखने के बाद फखर जमां को आउट करार दिया गया।
इस विकेट के साथ ही हार्दिक पांड्या ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।
फखर का विकेट पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट था।
इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में इतने विकेट नहीं लिए थे।
हार्दिक पांड्या का यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी गेंदबाजी की धार को दर्शाता है बल्कि भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबलों में उनके बड़े खिलाड़ी होने की पहचान भी मजबूत करता है।