विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से की शिष्टाचार भेंट, NeVA परियोजना पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 24 जुलाई — दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने आज संसद भवन में माननीय केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान श्री गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) परियोजना के सफल क्रियान्वयन की जानकारी साझा की।
श्री गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में NeVA परियोजना का कार्य अब पूर्ण हो चुका है, और इस दिशा में एक अहम पहल के रूप में विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रशिक्षण में विधायकों को डिजिटल माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही संचालन की नई प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

केंद्रीय मंत्री श्री रिजिजू ने दिल्ली विधानसभा द्वारा डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि NeVA परियोजना पूरे देश की विधानसभाओं को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।
गौरतलब है कि NeVA परियोजना का उद्देश्य देश की सभी विधानसभाओं को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर पारदर्शिता, दक्षता और पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देना है।