अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पूर्णता की ओर अग्रसर है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जोगी आदित्यनाथ ने मंदिर की आकर्षक रोशनी से जगमगाती तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का अभिनव प्रतीक बताते हुए कहा कि अयोध्या धाम एक बार फिर आत्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत दिव्य क्षण का साक्षी बनने जा रहा है।

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा। यह आयोजन त्रेता युग की परंपराओं की पुनर्स्मृति जैसा पवित्र अनुष्ठान माना जा रहा है और इसे श्रीरामभक्ति एवं सांस्कृतिक गौरव का विशेष प्रतीक समझा जा रहा है।



सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के धैर्य, त्याग और तपस्या के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर अब पूर्णता प्राप्त करने जा रहा है। यह भव्य क्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से तथा RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की सम्मानित उपस्थिति में संपन्न होगा जब मंदिर के शिखर पर भव्य भगवा ध्वज का आरोहण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अनुष्ठान को राष्ट्र की आत्मा में बसे सनातन मूल्यों का जयघोष बताते हुए कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण का एक ऐतिहासिक अध्याय है।












