RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 4:53 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- आर्थिक तंगी और 36 लाख के जुर्माने ने तोड़ी कमर

आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- आर्थिक तंगी और 36 लाख के जुर्माने ने तोड़ी कमर

आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- आर्थिक तंगी और 36 लाख के जुर्माने ने तोड़ी कमर

आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- आर्थिक तंगी और 36 लाख के जुर्माने ने तोड़ी कमर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने सरकार द्वारा दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक तंगी और 36 लाख रुपये के जुर्माने के कारण वह सुरक्षा से जुड़ा खर्च नहीं उठा सकते।

हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए आजम खान ने सरकार को एक लिखित पत्र देने की मांग की है, जिसमें सुरक्षा की स्पष्ट श्रेणी और उससे जुड़ी सुविधाओं की पूरी जानकारी दी जाए। उनका कहना है कि जब तक सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं मिलेगा, वह Y श्रेणी सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगे।

आर्थिक तंगी बनी बड़ी वजह

आजम खान पर हाल ही में 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियाँ बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर उन्हें आठ सुरक्षाकर्मी (पांच पुलिसकर्मी और तीन गनर) दिए गए हैं, लेकिन उनके लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया।
उन्होंने कहा — “मेरे पास इतनी आर्थिक क्षमता नहीं कि मैं सुरक्षाकर्मियों के वाहन और खर्च का इंतजाम कर सकूं। अगर मुझे कुछ हो भी जाए तो क्या फर्क पड़ता है…”

परिवार ने भी जताई असमर्थता

आजम खान के परिवार ने भी माना कि मौजूदा हालात में बिना सरकारी वाहन और अतिरिक्त संसाधनों के सुरक्षा व्यवस्था का खर्च उठाना संभव नहीं है। जेल से रिहाई के बाद सरकार ने फिर से Y श्रेणी की सुरक्षा बहाल की थी, लेकिन आजम खान ने इसे “व्यावहारिक रूप से असंभव” बताया।

सरकार से लिखित जवाब की मांग

पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की श्रेणी और सुविधाओं की लिखित सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय से दी जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। उनका तर्क है कि मौखिक आदेशों पर सुरक्षा व्यवस्था स्पष्ट नहीं होती, जिससे जिम्मेदारी तय करने में दिक्कत आती है।

संबंधित समाचार
Rudra ji