गणेश चतुर्थी पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया गंगापोल द्वार पर प्रथमेश गणपति का पूजन
जयपुर,
हवा महल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जयपुर स्थापना के प्रथम द्वार गंगापोल दरवाजे पर विराजमान प्रथमेश गणपति का पूजन-अर्चन किया।
इस मौके पर भाजपा हवामहल विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं विचार परिवार के स्वयंसेवकों ने मिलकर द्वार की भव्य सफाई की, गंगाजल से अभिषेक किया और शुद्ध वातावरण में पूजन, आरती एवं मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वातावरण में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम दिखाई दिया।

जयपुर की चारदीवारी के प्रत्येक ऐतिहासिक द्वार पर वर्षों से गणेश पूजन की परंपरा चली आ रही है। इन्हीं परंपराओं को जीवित रखते हुए इस बार प्रथम द्वार गंगापोल पर गणेश जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, श्रद्धालु और कार्यकर्ता शामिल हुए और गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

विधायक आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि-
“जयपुर के द्वारों पर होने वाला गणेश पूजन हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। भगवान प्रथमकेश गणपति से मेरी प्रार्थना है कि वे प्रदेश की समृद्धि, जनकल्याण और खुशहाली का आशीर्वाद सभी पर बनाए रखें।”
उन्होंने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।