400 फिल्मों का बैड मैन, जिससे लड़कियां डरती थीं – फिर कैसे बदली किस्मत? | The Gulshan Grover Story
बॉलीवुड में ‘बैड मैन’ के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर ने 400 से ज्यादा फिल्मों में खतरनाक विलेन बनकर दर्शकों को डराया। लेकिन क्या आपको पता है, इस डरावनी ऑन-स्क्रीन छवि का असर उनकी रियल लाइफ पर भी पड़ा? लड़कियां उनसे कतराने लगी थीं, लोग उन्हें सचमुच खलनायक समझने लगे थे।
लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी ज़िंदगी की दिशा ही बदल दी – जब शाहरुख खान की स्कूल टीचर ने उन्हें गले लगाकर इंसानियत की वो झलक दिखाई, जिसे दुनिया नज़रअंदाज़ कर रही थी।
यह कहानी है एक ऐसे शख्स की जो पर्दे पर भले ही ‘बैड मैन’ रहा, लेकिन असल ज़िंदगी में बना एक सच्चा इंसान, एक आइकन।