RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:06 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » विदेश » नोबेल शांति पुरस्कार से पहले नेतन्याहू की AI तस्वीर ने मचाया तहलका, ट्रंप को पहनाया ‘शांति का मेडल’

नोबेल शांति पुरस्कार से पहले नेतन्याहू की AI तस्वीर ने मचाया तहलका, ट्रंप को पहनाया ‘शांति का मेडल’

नोबेल शांति पुरस्कार से पहले नेतन्याहू की AI तस्वीर ने मचाया तहलका, ट्रंप को पहनाया ‘शांति का मेडल’

नोबेल शांति पुरस्कार से पहले नेतन्याहू की AI तस्वीर ने मचाया तहलका, ट्रंप को पहनाया ‘शांति का मेडल’

नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के ऐलान से ठीक एक दिन पहले, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक AI जेनरेटेड तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

इस तस्वीर में नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि ट्रंप मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

नेतन्याहू ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा — “वह इसके हकदार हैं।”

उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। कई लोग इसे नेतन्याहू का राजनीतिक संदेश बता रहे हैं, तो कई इसे व्यंग्य या प्रचार का तरीका मान रहे हैं।

गौरतलब है कि ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में “8 युद्धों को रुकवाया” और हाल ही में गाज़ा शांति योजना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

सूत्रों के मुताबिक, इसी योजना के पहले चरण पर इज़रायल और हमास दोनों ने अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि नोबेल समिति 2025 का शांति पुरस्कार किसे देती है, लेकिन नेतन्याहू की इस AI तस्वीर ने ऐलान से पहले ही चर्चा का माहौल गरमा दिया है।

संबंधित समाचार
Rudra ji