प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: ₹3 करोड़ की नकदी, गांजा और स्मैक बरामद — अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
प्रतापगढ़।
प्रदेश में संगठित अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देश पर की गई कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है।
थाना मानिकपुर पुलिस की इस कार्रवाई में लगभग ₹3 करोड़ की नकदी, गांजा और स्मैक बरामद की गई है। गिरोह की मुखिया रीना मिश्रा सहित पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना राजेश मिश्रा जेल के भीतर से ही इस नेटवर्क का संचालन कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक निर्णायक प्रहार मानी जा रही है। पुलिस टीम ने गिरोह के ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज और मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए हैं, जिनसे नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में सुराग मिलने की संभावना है।
अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान को आगे और भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।












