CBI-दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: UAE से भारत लाया गया ड्रग पेडलर ऋतिक बजाज
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और दिल्ली पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दोनों एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में ड्रग पेडलर ऋतिक बजाज को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ देश में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज थे।
जांच एजेंसियों के अनुसार, ऋतिक बजाज एक संगठित अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का अहम सदस्य था। वह विदेश से ड्रग्स की सप्लाई कर भारत में नेटवर्क के जरिए इसकी बिक्री करवाता था। दिल्ली और अन्य राज्यों में ड्रग सप्लाई से जुड़े मामलों में उसका नाम सामने आने के बाद वह देश छोड़कर UAE भाग गया था। इसके बाद से ही CBI और दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थीं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। इसके आधार पर UAE की एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया। भारत सरकार और जांच एजेंसियों के बीच लगातार समन्वय के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी की गई और अब उसे भारत लाया गया है।
CBI अधिकारियों का कहना है कि ऋतिक बजाज से पूछताछ के दौरान ड्रग नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। खास तौर पर यह पता लगाया जाएगा कि ड्रग्स की सप्लाई किन देशों से हो रही थी, भारत में इसके प्रमुख खरीदार कौन थे और इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपी कौन-कौन हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी से राजधानी समेत कई राज्यों में सक्रिय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। एजेंसियां उसके बैंक खातों, डिजिटल लेन-देन और विदेशों में मौजूद संपर्कों की भी जांच कर रही हैं।
अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से न सिर्फ ड्रग सप्लाई चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले संगठित अपराध पर भी लगाम लगेगी। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां व बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।












