बिहार को मिली नई सौगात: सीएम नीतीश कुमार ने 186 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
पटना, 16 मई 2025: बिहार में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुरक्षित, सुगम और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग, पटना से 186 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इनमें 166 डीलक्स बसें शामिल हैं, जो राज्य के विभिन्न जिलों और प्रमुख मार्गों पर परिचालित की जाएंगी। इसके साथ ही महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 विशेष ‘पिंक बसों’ की भी शुरुआत की गई है। ये पिंक बसें खास तौर पर महिला यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगी और इनमें CCTV कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग और महिला कंडक्टर जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य है कि बिहार में आम जनता को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन की सुविधा मिले। पिंक बसों की शुरुआत महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाएगी और वे सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकेंगी।”
इस अवसर पर परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रीगण और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह कदम बिहार सरकार के उस विज़न का हिस्सा है जिसके अंतर्गत राज्य में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को स्मार्ट और जनसुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है।
इस नई पहल से राज्य के आम नागरिकों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी, साथ ही महिला यात्रियों को भी एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;