चक्कर चौक के निकट घटित घटना
चैन स्नैचिंग की यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर चौक के आसपास हुई है। रसूलपुर जियानी मोहल्ले की निवासिनी रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी अपनी पड़ोसी महिला के साथ वापसी कर रही थीं। तभी एक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दो अपराधी उनके पास आए। बदमाशों ने गोबरसही का रास्ता जानने का बहाना बनाकर मंजू कुमारी को रोका और मौका मिलते ही उनके गले से सोने की चैन खींच ली। शोर करने से पहले ही अपराधी वहां से भाग गए।
CCTV में रिकॉर्ड हुई अपराधियों की हरकतें
यह पूरी घटना नजदीक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट लगाकर था, जबकि पीछे बैठा अपराधी बिना हेलमेट के था, जिसका चेहरा कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। इस स्नैचिंग की जानकारी काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा, “मैं अपनी पड़ोसी के साथ बाजार से वापस आ रही थी, तभी दो युवक बाइक पर आए और गोबरसही का रास्ता जानना चाहा। “इसी दौरान उन्होंने अवसर का लाभ उठाकर मेरे गले से चैन उड़ा लिया और भाग गए।” उन्होंने कहा कि बाइक से चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था, लेकिन पीछे बैठा अपराधी बिना ढके चेहरे के था. घटना की सूचना तुरंत काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को पहुंचाई गई।