पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान:
एनडीए के सीट बंटवारे पर तंज कसते हुए जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “नीतीश कुमार साफ हो गए। चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें या न बनें, उन्हें आना तो इधर ही पड़ेगा क्योंकि उधर मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाएंगे।”
पप्पू यादव ने आगे कहा कि “अगर जेडीयू को उधर खत्म किया जाएगा तो हम स्वागत करेंगे।” उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार की जनता सब समझ चुकी है — कौन जनहित की राजनीति कर रहा है और कौन कुर्सी बचाने की।
गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया, जिसके तहत जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, बाकी सीटें एनडीए के अन्य सहयोगियों को दी जाएंगी।
राजनीतिक हलकों में पप्पू यादव के इस बयान को नीतीश कुमार पर सीधा हमला और भविष्य में संभावित राजनीतिक पुनर्संरेखण (realignment) के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।