RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 4:14 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » Bihar News: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: बिहार में सत्ता में आने पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को “कूड़ेदान में फेंक देंगे”

Bihar News: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: बिहार में सत्ता में आने पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को “कूड़ेदान में फेंक देंगे”

Bihar News: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: बिहार में सत्ता में आने पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को “कूड़ेदान में फेंक देंगे”

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: बिहार में सत्ता में आने पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को “कूड़ेदान में फेंक देंगे”

पटना, 26 अक्टूबर।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन बिहार में सत्ता में आता है, तो इस अधिनियम को “कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।”

तेजस्वी यादव ने यह बयान बिहार के एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान दिया। उन्होंने कहा, “यह कानून लोगों के धार्मिक अधिकारों और वक्फ संपत्तियों पर हस्तक्षेप करने वाला है। हमारी सरकार आने पर इस कानून को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।”

आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी सलाह-मशवरे के वक्फ (संशोधन) अधिनियम पारित कर दिया है, जो अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के तहत मिले अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

तेजस्वी ने राज्य की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में “जंगलराज” नहीं, बल्कि “ठहरावराज” चल रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं और जनता बदलाव चाहती है।

वहीं, तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान संविधान और कानून की मर्यादा के खिलाफ है। भाजपा ने कहा कि कोई भी राज्य सरकार केंद्र के बनाए कानून को “कूड़ेदान में नहीं फेंक सकती।”

राजनीतिक हलकों में तेजस्वी का यह बयान चुनावी माहौल को गर्म करने वाला माना जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान मुस्लिम वोटरों को साधने की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji