स्मृति ईरानी का मधुबनी में रोड शो, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को मधुबनी जिले में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने बेनीपट्टी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा और मधुबनी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद के समर्थन में भव्य रोड शो किया।
रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी के स्वागत में क्षेत्र की जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी। जगह-जगह पुष्प वर्षा और नारेबाज़ी से माहौल उत्सव जैसा बना रहा।
अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि सीमांचल और मिथिलांचल का जनमानस विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व के पक्ष में एकजुट है। उन्होंने लोगों से अपील की –

“अपने वोट की ताकत को पहचानिए, बिहार को हर परिवार के लिए सुरक्षित बनाइए, और हर मां, बहन व बेटी के सम्मान की रक्षा के लिए कमल का बटन दबाइए तथा पुनः एनडीए की सरकार बनाइए।”
कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर की उपस्थिति ने भी माहौल को और जीवंत बना दिया। भीड़ ने “फिर एक बार NDA सरकार” और “जय मोदी” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार के विकास की गारंटी केवल वही सरकार दे सकती है जो सुशासन और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हो।












