RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 01 Jul 2025 , 7:32 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » दिल्ली की जनता को बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने में बीजेपी विफल: आम आदमी पार्टी

दिल्ली की जनता को बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने में बीजेपी विफल: आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों का घर तोड़ने के बाद बीजेपी अब दिल्ली को डुबाने की तैयारी में है. देश की राजधानी के लोग शिक्षा, पानी, बिजली, साफ-सफाई, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, निजी स्कूलों की मनमाना फीस बढ़ोत्तरी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. 17 जून तक बीजेपी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने नालियों की केवल 60 फीसद डिसिल्टिंग का काम पूरा किया है, जबकि 15 जून की डीसिल्टिंग की समय-सीमा निर्धारित थी. हैरानी की बात है कि 30 जून की दी गई एक और डेडलाइन भी बीत चुकी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अभी तक डिसिल्टिंग का काम पूरा नहीं किया.

अनुराग ढांडा का कहना है कि बीजेपी सरकार दिल्लीवासियों को मूलभूत नागरिक सेवाएं देने में पूरी तरह असफल रही है। मॉनसून की समयसीमाएं समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन नाले अभी भी बंद हैं, झुग्गियां ध्वस्त की जा रही हैं। लोगों को विद्युत बंदी और जल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अनुराग ढांडा ने बताया कि एक ओर लोग पानी से भरी सड़कों और बहते नालों से लड़ाई कर रहे हैं। शहर के अनेक लोग लंबे बिजली कटौती और गंभीर पानी की कमी से परेशान हैं।

अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली की जनता बुनियादी सुविधाओं की हकदार है. उसे ऐसी सरकार चाहिए जो मॉनसून की तैयारी करे, लोगों को बेघर होने से बचाए और पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करे.

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji