RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 30 Jul 2025 , 12:08 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, महिला सम्मान की रक्षा की मांग

BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, महिला सम्मान की रक्षा की मांग

BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, महिला सम्मान की रक्षा की मांग

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, महिला सम्मान की रक्षा की मांग

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025:
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ टीवी बहस के दौरान की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के बयान को लेकर देश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान के विरोध में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किय लिया।

उनके साथ भाजपा सांसद अतुल गर्ग सहित एनडीए के अन्य सांसद भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस टिप्पणी को महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया और इसके लिए मौलाना साजिद रशीदी से तत्काल माफी मांगने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने कहा कि देश में महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा और सोच को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह केवल डिंपल यादव का नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के सम्मान का विषय है। किसी भी मंच पर महिलाओं के प्रति इस प्रकार की टिप्पणी समाज के लिए घातक है।”

सांसदों ने सरकार और संबंधित प्राधिकरणों से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की।

इस विरोध प्रदर्शन के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और कई महिला सांसदों व सामाजिक संगठनों ने भी बयान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

संबंधित समाचार
Rudra ji