
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, क्लासिकल शतरंज में पहली जीत, नॉर्वे चेस 2025
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, क्लासिकल शतरंज में पहली जीत, नॉर्वे चेस में तीसरे स्थान पर पहुंचे नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में भारत के 19 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराकर इतिहास रच दिया। यह क्लासिकल फॉर्मेट में गुकेश की कार्लसन पर पहली जीत है।