
उत्तराखंड में ‘बादलफोड़’ बारिश, बद्रीनाथ-केदारनाथ में उफान पर अलकनंदा और मंदाकिनी, उत्तरकाशी में बन रहा होटल बहा
ऋषिकेश: उत्तराखंड में तेज बारिश और उफनती नदियां लोगों के अंदर डर को बढ़ा रही हैं. देहरादून से केदारनाथ और बद्रीनाथ में शनिवार रात से हो रही बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं. उत्तरकाशी में भी बड़कोट-यमुनोत्री रोड पर बादल फट जाने के कारण निर्माणाधीन होटल पानी में बह गया है. पानी इतनी