79वें स्वतंत्रता दिवस पर चिनाब ब्रिज पर तिरंगे की जगमगाहट
15 अगस्त 2025 की संध्या पर जब पूरा देश आज़ादी का 79वां पर्व मना रहा था, तब जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे पुल – चिनाब ब्रिज पर तिरंगे की रोशनी भारत की शक्ति, गर्व और बुलंदी का प्रतीक बनकर चमक रही थी।
यह ऐतिहासिक पुल, जो चिनाब नदी के ऊपर बना है, 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया था। 359 मीटर की ऊँचाई (नदी के तल से) पर स्थित यह इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना कटरा-बनिहाल रेल खंड को जोड़ता है। 1315 मीटर लंबे इस पुल को 1486 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और यह 266 किमी/घंटा तक की हवा की गति को झेल सकता है।

यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर को देश के रेल नेटवर्क से मजबूती से जोड़ता है। तिरंगे की रंगीन रोशनी में नहाया यह पुल न सिर्फ़ तकनीकी उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत की प्रगति और संकल्प की ऊँचाई भी चिनाब ब्रिज जितनी अडिग और अटल है।