मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान — उद्योगों में कार्यरत युवाओं को ₹5,000 प्रोत्साहन राशि, 1600 से अधिक रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अचारपुरा क्षेत्र में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ‘औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा, एक्सटेंशन हज्जामपुरा’ के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन कर मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्रांति की नई इबारत लिखने की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऐलान किया कि राज्य की मातृशक्ति की तरह ही अब रोजगारपरक उद्योगों में कार्य करने वाले युवाओं को भी ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम सभी मिलकर मध्यप्रदेश को देश में आर्थिक विकास के क्षेत्र में नंबर 1 बनाएंगे।”

इस अवसर पर MPIDC द्वारा भूमि आवंटन के आशय पत्र भी वितरित किए गए। टेक्सटाइल, स्वास्थ्य, कृषि, गारमेंट जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ीं इन इकाइयों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर 1,600 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने जा रहे हैं।
डॉ. यादव ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि राज्य में जहां एक ओर कारखानों की लंबी श्रृंखला खड़ी हो रही है, वहीं दूसरी ओर हर खेत तक पानी पहुँचाने का हमारा संकल्प भी सिद्ध होता जा रहा है।”
इस कार्यक्रम में उद्योगपति चैतन्य कास्यप, डॉ. प्रभुराम चौधरी समेत अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।