मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन प्रांगण में ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस, त्याग और देशभक्ति को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन अनगिनत वीरों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें और देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहें।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।