RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:58 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » CM: पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, उत्तराखंड विकास पर हुई व्यापक चर्चा

CM: पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, उत्तराखंड विकास पर हुई व्यापक चर्चा

CM: पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, उत्तराखंड विकास पर हुई व्यापक चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, उत्तराखंड विकास पर हुई व्यापक चर्चा

नई दिल्ली/देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की और राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को रुद्रप्रयाग स्थित पवित्र श्री कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, कांवड़ यात्रा और नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कुंभ 2027 को लेकर हो रही प्राथमिक तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की प्रमुख योजनाओं और प्रस्तावों को रखते हुए प्रधानमंत्री से कुंभ 2027 के सफल आयोजन के लिए ₹3500 करोड़ एवं नंदा राजजात यात्रा 2026 हेतु ₹400 करोड़ की विशेष सहायता की मांग की। साथ ही दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित करने का भी सुझाव दिया।

CM: पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, उत्तराखंड विकास पर हुई व्यापक चर्चा
CM: पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, उत्तराखंड विकास पर हुई व्यापक चर्चा

उन्होंने गंगा और शारदा कॉरिडोर परियोजनाओं को CSR फंडिंग के माध्यम से क्रियान्वयन की दिशा में समर्थन देने का आग्रह किया। साथ ही नदी-जोड़ो परियोजना को भी विशेष योजना के रूप में शामिल करने का अनुरोध किया गया।

मुख्यमंत्री ने नेपा फॉर्म, ऊधम सिंह नगर में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने का भी प्रस्ताव प्रधानमंत्री के समक्ष रखा, जिससे राज्य में उद्योग एवं रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकें।

इसके अतिरिक्त, ऋषिकेश और हरिद्वार के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत एचटी/एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत करने और विद्युत प्रणाली के स्वचालन हेतु ₹1015.11 करोड़ की डीपीआर को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृत करवाने का भी अनुरोध किया गया।

मुख्यमंत्री ने चौरासी कुटिया, ऋषिकेश के पुनर्विकास एवं संरक्षण हेतु प्रस्ताव को राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी से स्वीकृति दिलाने का आग्रह भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने उत्तराखंड को ‘स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन’ के रूप में विकसित करने की दिशा में अनेक पहल की हैं।”

यह मुलाकात उत्तराखंड को एक नई विकास गति देने और धार्मिक व औद्योगिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

संबंधित समाचार
Rudra ji