RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:12 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित

CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित

CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित

सीएम रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली: सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज महरौली के पुरातत्त्व पार्क में आयोजित सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता (कला शिविर) में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उपस्थित हुईं। इस अवसर पर हज़ारों बच्चों और सैकड़ों कलाकारों ने ‘विकसित भारत’ थीम पर अद्भुत चित्र बनाए, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक आत्मा और रचनात्मक ऊर्जा का सजीव प्रतिबिंब प्रस्तुत करते हैं।

CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित
CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकास के साथ विरासत भी” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम में चार स्मारकों का जीर्णोद्धार कर राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह पहल हमारी साझा धरोहर को भविष्य की पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुँचाने के संकल्प को दर्शाती है।

CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित
CM: रेखा गुप्ता ने महरौली में बच्चों के कला शिविर में लिया हिस्सा, स्मारक किए राष्ट्र को समर्पित

कार्यक्रम में सामूहिक भागीदारी न केवल उत्साह को बढ़ाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि एकता ही राष्ट्र की प्रगति और गौरव की असली ताकत है।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कपिल मिश्रा, विधायक श्री गजेंद्र यादव तथा अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार
Rudra ji