नरेला में सीएम रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली के दूसरे बायोगैस प्लांट और CBG-CNG स्टेशन का उद्घाटन
नरेला। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला स्थित घोघा डेयरी परिसर में दिल्ली के दूसरे बायोगैस प्लांट और एकीकृत CBG-CNG ईंधन स्टेशन का शुभारंभ किया। सेवा पखवाड़े के दौरान शुरू हुई यह नई पहल राजधानी को ग्रीन एनर्जी की दिशा में आगे बढ़ाने वाला एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
यह अत्याधुनिक संयंत्र न केवल घोघा डेयरी बल्कि आसपास के क्षेत्रों की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगा और नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार दिल्ली को ग्रीन एनर्जी का अग्रणी केंद्र बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। आने वाले समय में इस तरह की कई परियोजनाएं दिल्ली को स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर राजधानी के रूप में स्थापित करेंगी।
इस मौके पर सांसद योगेन्द्र चांदोलिया, कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, विधायक राजकरण खत्री सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।