लखनऊ में विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का शुभारंभ, सीएम योगी ने कारीगरों को दी बड़ी सौगात
लखनऊ में भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना ने प्रदेश के हस्तशिल्प और कारीगरों को न सिर्फ सम्मान दिलाया है बल्कि उन्हें सशक्त मंच भी उपलब्ध कराया है।
सीएम योगी ने इस अवसर पर MSME क्षेत्र हेतु ₹1,32,000 करोड़ का मेगा ऋण प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कारीगरों और हस्तशिल्पियों को टूलकिट तथा कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए।

इसके अतिरिक्त, परंपरागत कारीगरों को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कई कंपनियों के साथ MoU का आदान-प्रदान भी हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों को नई पहचान देगा और उन्हें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में और आगे बढ़ाएगा।
अंत में उन्होंने सभी हस्तशिल्पी और कारीगर बहनों-भाइयों को हृदय से बधाई दी।