काशी में सीएम योगी ने प्रज्वलित किया प्रथम दीप, कहा — यह दीप सनातन आस्था और रामराज्य की मर्यादा का प्रतीक
वाराणसी: देव दीपावली की पुण्य बेला पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अविनाशी काशी में मां गंगा के तट पर प्रथम दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि यह दीप सनातन आस्था की अखंड ज्योति और रामराज्य की शाश्वत मर्यादा का प्रतीक है।
गंगा के घाटों पर दीपों की अनगिनत पंक्तियाँ सजाई गईं, आरती और वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
बाबा विश्वनाथ की नगरी आज आस्था, प्रकाश और संस्कृति के संगम से जगमगा उठी।












