केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब राजनीतिक विचारों से नहीं, बल्कि AI जनरेटेड वीडियो से अपनी राजनीति चला रही है।
शिवराज ने आरोप लगाया कि 140 साल पुरानी पार्टी आज तक ऐसा नेता तैयार नहीं कर सकी जो जनता का भरोसा जीत सके, इसलिए अब वह कृत्रिम वीडियो बनाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
मंत्री शिवराज ने कांग्रेस को “Artificial और Fake” करार देते हुए कहा-
“इनका नेतृत्व उधार का, नैरेटिव उधार का और अब राजनीतिक हमले भी AI जनरेटेड हो चुके हैं। कांग्रेस में न मौलिकता बची है और न मुद्दे।”












