RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:16 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » दिल्ली पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई हत्या की साजिश, काला जठेडी गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई हत्या की साजिश, काला जठेडी गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई हत्या की साजिश, काला जठेडी गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई हत्या की साजिश, काला जठेडी गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस: आउटर नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से हत्या की बड़ी साजिश को विफल कर दिया। पुलिस ने कुख्यात काला जठेडी गैंग से जुड़े दो अपराधियों को सबोली बॉर्डर के पास से दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी एक व्यापारी की हत्या की फिराक में थे। यह पूरा ऑपरेशन इंस्पेक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो व्यापारी पर जानलेवा हमला हो सकता था। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के नेटवर्क और बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ एक बड़ी वारदात टली बल्कि दिल्ली में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को भी करारा झटका लगा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji