Home » देश » बांग्लादेश में बयानबाज़ी से बढ़ा विवाद, टैगोर पर टिप्पणी से हंगामा

बांग्लादेश में बयानबाज़ी से बढ़ा विवाद, टैगोर पर टिप्पणी से हंगामा

Bangladesh, Rabindranath Tagore

सिंगर के कॉन्सर्ट में पथराव के बाद मौलाना का विवादित दावा; रवींद्रनाथ टैगोर को बताया ‘मुसलमानों का दुश्मन’

बांग्लादेश में एक सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद धार्मिक और सांस्कृतिक विवाद और गहरा गया है। इस घटना के बाद एक बांग्लादेशी मौलाना द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में आ गया है। मौलाना ने कथित तौर पर टैगोर को “मुसलमानों का कट्टर दुश्मन” बताया, जिसके बाद देश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और मंच की ओर पथराव किया गया। इस घटना से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। मामले ने जब तूल पकड़ा तो एक धार्मिक नेता का बयान सामने आया, जिसने विवाद को और भड़का दिया। मौलाना के इस बयान को साहित्य, इतिहास और संस्कृति से जुड़े लोगों ने आपत्तिजनक और तथ्यहीन बताया है।

रवींद्रनाथ टैगोर न केवल भारत बल्कि बांग्लादेश में भी एक सम्मानित सांस्कृतिक प्रतीक माने जाते हैं। बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ भी टैगोर की ही रचना है। ऐसे में टैगोर को लेकर इस तरह की टिप्पणी को बांग्लादेश की सांस्कृतिक विरासत पर हमला माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर लेखक, कलाकार और आम नागरिक मौलाना के बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि टैगोर मानवतावाद, धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक एकता के समर्थक थे। उन्होंने अपने साहित्य और विचारों में संकीर्णता का विरोध किया था। ऐसे में उन्हें किसी एक समुदाय का दुश्मन बताना इतिहास के साथ अन्याय है।

इस विवाद ने बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरपंथ और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है, जबकि कई संगठनों ने मौलाना के बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार
Rudra ji