RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:09 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » 48 घंटे में क्राइम ब्रांच ने हल किया हाईवे लूट और ज़हर देकर चोरी का मामला, ₹55 लाख का कॉपर स्क्रैप बरामद

48 घंटे में क्राइम ब्रांच ने हल किया हाईवे लूट और ज़हर देकर चोरी का मामला, ₹55 लाख का कॉपर स्क्रैप बरामद

48 घंटे में क्राइम ब्रांच ने हल किया हाईवे लूट और ज़हर देकर चोरी का मामला, ₹55 लाख का कॉपर स्क्रैप बरामद

48 घंटे में क्राइम ब्रांच ने हल किया हाईवे लूट और ज़हर देकर चोरी का मामला, ₹55 लाख का कॉपर स्क्रैप बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (नॉर्दर्न रेंज-I) ने हाईवे पर हुई सनसनीखेज लूट और इंजेक्शन लगाकर चोरी की वारदात का खुलासा महज़ 48 घंटों में कर दिया। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹55 लाख की कीमत का 6000 किलो कॉपर स्क्रैप बरामद कर लिया।

मामला कैसे शुरू हुआ

09 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि वह 6000 किलो कॉपर स्क्रैप (80 बोरियों में पैक) एक टाटा-709 ट्रक से ले जा रहा था। सिग्नेचर ब्रिज पार करने के बाद रिंग रोड पर एक स्विफ्ट कार सवार लोगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसका ट्रक रुकवाया। इसके बाद मनीष को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया और पूरा माल गायब कर दिया गया।

जांच और खुलासा

क्राइम ब्रांच की टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

मोबाइल कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच की गई।

पूछताछ के दौरान मनीष कुमार के बयान विरोधाभासी पाए गए।

सख़्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरी साजिश कबूल कर ली।

गिरफ्तार आरोपी

1. मनीष कुमार – ट्रक ड्राइवर और मुख्य साजिशकर्ता।

2. आदित्य – मनीष का मित्र और सह-साजिशकर्ता।

3. अरुण सोनी – कबाड़ी व्यवसायी और मास्टरमाइंड।

4. रामज़ान – जिसने मनीष को इंजेक्शन लगाकर वारदात को असली लूट का रूप दिया।

बरामदगी

6000 किलो कॉपर स्क्रैप (अनुमानित कीमत ₹55 लाख)

टाटा-709 ट्रक

इंजेक्शन और सिरिंज

पुलिस का बयान

अपराध शाखा की इस तेज़ और कुशल कार्रवाई से यह साबित हुआ है कि दिल्ली पुलिस गंभीर अपराधों के त्वरित समाधान और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।।

संबंधित समाचार
Rudra ji