RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » कूरियर ब्वॉय बन युवती से किया रेप, दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू; जानें लेटेस्ट अपडेट

कूरियर ब्वॉय बन युवती से किया रेप, दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू; जानें लेटेस्ट अपडेट

पुणे: पुणे की कोंढवा इलाके की हाई-प्रोफाइल सोसायटी में हुए रेप मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. अब इस मामले के दो संदिग्धों से पूछताछ हो रही है. जिनमें से आरोपी एक सॉफ्टवेअर इंजीनियर युवती को पहले से जानता था.  22 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर दो संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने भावनात्मक रूप से उसे फंसाया और जबरन घर में प्रवेश कर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धोखे में रखकर विश्वास में लिया और मास्क पहन कर अपनी पहचान छिपाई.

सेल्फी लेकर धमकाया…

घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी और फरार हो गया. पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की गहन छानबीन जारी है. डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल से उसके साथ सेल्फी ली, फिर उसे क्रॉप कर धमकी भरा मैसेज भेजा कि अगर उसने किसी को इस घटना की जानकारी दी, तो वह इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. हमने पीड़िता के फोन से यह क्रॉप की गई तस्वीर और धमकी भरा मैसेज बरामद किया है.

पीड़िता के पास डेटा साइंस में बीई डिग्री है और वह कोंढवा की एक बहुमंजिली सोसायटी में अपने छोटे भाई के साथ किराए के फ्लैट में निवास करती है. पीड़िता 2022 से एक आईटी कंपनी में कार्यरत है। वास्तव में वह और उसका भाई अकोला के निवासी हैं। घटना के समय उसका भाई अकोला में था और वह घर पर अकेली थी। पुलिस ने आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला खिलवाड़ कर लिया है और आरोपी की खोज जारी है. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और डिलीवरी एजेंटों की वैधता पर गंभीर प्रश्न उत्पन्न करती है.

युवती को किया बेहोश, सेल्फी ली और छोड़ा धमकी भरा मैसेज

इसके बाद से रेप किया, युवती को होश करीब एक घंटे बाद यानी रात साढ़े आठ बजे आया. पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने उसे बेहोश करने के लिए कोई स्प्रे या रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल किया. बाद में पता चला कि आरोपी ने युवती के बेहोश रहने के दौरान उसके फोन से एक सेल्फी ली थी और फोन में मैसेज छोड़ गया कि उसने उसकी तस्वीरें ले ली हैं. धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. उसने लिखा, “मैं फिर आऊंगा.”

संबंधित समाचार
Rudra ji