दिल्ली में हरित परिवहन का नया युग: मुख्यमंत्री ने D.EV.i बस सेवा का किया शुभारंभ
नई दिल्ली, 2 मई 2025:
राजधानी दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को स्वच्छ, टिकाऊ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज D.EV.i (Delhi Electric Vehicle Interconnector) योजना और D.EV.i बस सेवा का भव्य शुभारंभ किया। यह पहल न केवल दिल्ली को प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि नागरिकों को स्मार्ट, सुविधाजनक और हरित यात्रा का नया विकल्प भी प्रदान करेगी।
इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री श्री पंकज सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा,
“D.EV.i बस सेवा के माध्यम से हम दिल्ली को एक ऐसे भविष्य की ओर ले जा रहे हैं जो पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार, तकनीकी रूप से सक्षम और आम जनता की सुविधा को केंद्र में रखता है।”
400 नई D.EV.i इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं।
सभी बसों में जीपीएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी निगरानी, और यात्री सूचना प्रणाली की सुविधा।
स्मार्ट चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क, जिससे बसें तेज़ी से चार्ज होकर अधिक दूरी तय कर सकेंगी।
चरणबद्ध तरीके से पुराने डीजल वाहनों की जगह हरित बसों का अधिष्ठापन।
D.EV.i बसें विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए सुलभ डिजाइन में तैयार की गई हैं।
D.EV.i बस सेवा के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों को एक एकीकृत ईवी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी और सार्वजनिक परिवहन अधिक प्रभावी एवं भरोसेमंद बनेगा।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/