रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह का विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसैनिक कमांड का दौरा
विशाखापत्तनम: Defense Secretary श्री राजेश कुमार सिंह ने 16 से 17 मई 2025 तक दो दिवसीय यात्रा के दौरान पूर्वी नौसैनिक कमांड (#ENC) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वाइस एडमिरल राजेश पेंडहारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (#FOCINC) से मुलाकात की।
Defense Secretary को कमांड की ऑपरेशनल क्षमताओं और प्रमुख गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें पूर्वी तट (#EastCoast) पर चल रहे और आगामी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास परियोजनाओं की समीक्षा कराई गई, जिनका उद्देश्य नौसेना की सामरिक और परिचालन क्षमताओं को और मजबूत बनाना है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;